कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी पुलिस इस कारोबार पर लगाम लगाने में बेबस है. ताजा मामले में कुल्लू पुलिस नें नाईजैरियन मूल के एक नागरिक से कोकीन बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वीरवार को कुल्लू पुलिस की टीम नाकाबंदी के दौरान बजौरा चैकपोस्ट आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी उसी दौरान एक बोल्वो को चैटिंग के लिए रोका तो उसमें सवार नाईजैरियन मूल के नागरिक से 1.88 ग्रांम कोकिन बरामद की गई। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दे की आरोपी बोल्वो बस में सवार होकर दिल्ली से कुल्लू की ओर आ रहा था। और इससे पहले भी कुल्लू पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से हैरोईन/चिट्टा सप्लाई करने के आरोप गिरफ्तार किया था।
इधर, एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को आज न्यायलय में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहां की मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 505