
कांगड़ा: हिमाचल में पैराग्लाइडिंग करने को लेकर इस एडवेंचर स्पोर्ट्स के दिवानों के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है। प्रशासन द्वारा बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए व लोगों की सुरक्षा के लिए 15 जुलाई से 15 सितंबर तक साहसिक गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके चलते विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग और धर्मशाला के इंद्रूनाग स्थित साइट पर 2 माह के लिए पैराग्लाइडिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। 15 सितंबर के बाद से पैराग्लाइडिंग को फिर से लोगों व पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए कुछ दिन पहले ही पैराग्लाइडिंग को बंद कर दिया गया था। उजिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने इस बारे जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को लेकर साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 987
