
मंडी/पंडोह (विशाल वर्मा) हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर लगातार जारी है। इसके तहत वीरवार देर शाम क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली के पंडोह के पास 7 व 4 मील पर यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हे । वहीं सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं प्रशासन द्वारा मौके पर राहत टीमों को पुलिस सहित भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए पण्डोह पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रास्ता खोलने का कार्य अब सुबह किया जाएगा क्योंकि रात को बारिश के कारण कभी भी पहाड़ी से पत्थर गिर सकते है। बतादें की इस जगह फोरलेन निर्माण का कार्य किया जा रहा है पहाड़ों की कटिंग की जा रही है जिस कारण पहाड़ से बारिश के कारण कभी भी पत्थर या मलवा गिरने लगता है। गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग पंडोह से गौहर व मंडी से कटोला होकर बजौरा भेजा जा रहा है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 652
