
हिमाचल : देश के सबसे कम उम्र की 13 वर्षीय गो-कार्टिंग रेसर श्रेया लोहिया अब भारतीय चुनौती को फ्रांस में पेश करेगी। 17 से 19 अगस्त तक फ्रांस में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए श्रेया लोहिया का चयन हुआ है। श्रेया लोहिया के चयन से उनके परिवार सहित उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जानकारी देते हुए श्रेया लोहिया के पिता रितेश लोहिया ने कहा कि एफआईए वूमेन इन मोटर स्पोर्ट्स कंपटीशन में विश्व भर से मात्र 14 लड़कियों का चयन हुआ है जिसमें हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की ग्राम पंचायत महादेव की रहने वाली श्रेया लोहिया को भी बेहतर प्रदर्शन के दम पर इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रतियोगिता में श्रेया विजेता रहती है तो रेसिंग की दुनिया में सबसे बड़ी ‘फरारी’ अकादमी की ओर से श्रेया को स्पॉन्सरशिप मिल जाएगी। इससे भविष्य में श्रेया लोहिया को आगे बढ़ने के लिए सहायता मिलेगी।

Author: Daily Himachal News
