HIMACHAL : जब कहीं नहीं हुई सुनवाई तो मुख्यमंत्री ने मंच से उतरकर सुनी पीड़ित परिवार की पीड़ा और कर दिया बड़ा ऐलान……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हमीरपुर : हमीरपुर जिला की भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संजीदा शासन की परिकल्पना को जीवंत किया है, पिछले 15 वर्ष से बीमार (पैरालाइज) पति की बेड पर देखभाल कर रही लीला देवी की जब कही कोई सुनवाई नहीं तो वह पति प्रीतम चंद को अस्पताल ले जाने की बजाय जनसभा में ले आई.
यहां पर इस मजबूर परिवार की किस्मत अच्छी रही और
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नजर इन पर पड़ गई. और मुख्यमंत्री ने तुरंत मंच से उतर कर इस परिवार की समस्या सुनी। एक सीधे और दयालु इंसान जयराम ठाकुर नें इस परिवार की समस्या को सुन अपना कर्तव्य तो निभाया लेकिन समाज, सरकारी व्यवस्था और स्थानीय प्रतिनिधियों की कारगुजारी पर मंथन भी जरूरी है. पिछले 15 वर्षों से  किसी को इस पीड़ित परिवार की याद क्यों नहीं आई। जहां मुख्यमंत्री की जनसभा में लोगों को लाने के लिए हर क्षेत्र से बसे भेजी गई थी तो वहां पर लाचार परिवार को किसी पड़ोसी से मदद लेकर जनसभा तक पहुंचना पड़ा।
लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दरियादिल दिखाते 
हुए इस गरीब परिवार को तुरंत एक लाख की आर्थिक मदद और बेटी के नौकरी का इंतजाम करने का भी ऐलान कर दिया. लेकिन हैरानी की बात है कि भोरंज विधायक कमलेश कुमारी अपने पैतृक गांव नाहलवीं के इस पीड़ित परिवार की मदद क्यों नहीं कर पाई।
बता डे की यह पंचायत हमीरपुर विधासभा क्षेत्र के तहत आती है. ऐसे में न तो कभी इनकी सुनवाई भोरंज में हुई न ही हमीरपुर में. हमीरपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र ठाकुर भी भाजपा से ही ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जब सरकार के विधायकों ने नहीं सुनी तो सीएम को खुद मंच से उतर कर गरीब के दुखड़े को सुनना पड़ा।
बेटी थी जब 2 वर्ष की, तब से प्रीतम चंद बेड पर :
पीड़ित प्रीतम चंद की बेटी स्नेहा ने पिछले वर्ष ही 12वीं कक्षा के मेडिकल संकाय में 68 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया है। स्नेहा के पिता प्रीतम चंद उस समय से बेड पर है जब स्नेहा की उम्र दो वर्ष थी. प्रीतम चंद के साथ अब उनकी पत्नी भी बीमार रहने लगी हैं. बेटी स्नेहा पिता का ध्यान रख रही है, लेकिन अब पढ़ाई नहीं कर पा रही है. तो अब मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद इस बेटी को उम्मीद जगी है।
प्रीतम चंद की पत्नी लीला देवी का कहना है कि आज तक उनकी कही भी सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने विधायक को कार्यक्रम से पहले कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. लीला देवी का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक सरल व्यक्ति के साथ दयालु इंसान भी हैं. जिन्होंने आज मंच से उतरकर उनके परिवार की बात सुनी है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!