
डेली हिमाचल न्यूज़ : उत्तराखंड डेस्क
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें पिथौरागढ़ जिला की गंगोलीहाट जेबीएसजी इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी रावत ने उत्तराखंड की हाई स्कूल परीक्षा में की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रियांशी ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 500 नंबर लेकर मुकाम हासिल किया है। बेरीनाग निवासी प्रियांशी के पिता पूर्व सैनिक है और मौजूदा समय में बेरीनाग बाजार में दुकान चलाते हैं। प्रियांशी की माता प्रियांशी के ही स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षक है। उसका एक छोटा भाई भी है जो आठवीं कक्षा में पढ़ता है। प्रियांशी की इस उपलब्धि से उसके गृह क्षेत्र बेरीनाग के साथ पूरे जिला में खुशी की लहर है. परिणाम के बाद प्रियांशी के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। प्रियांशी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता , चाचा चाची और शिक्षकों को दिया है।

प्रियांशी का कहना है कि उन्होंने एक साल हाई स्कूल की परीक्षा के लिए किसी भी फंक्शन में जाना बंद कर दिया था और वह फोकस्ड होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही थी । इस दौरान फोकस्ड होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही थी इस दौरान माता-पिता के साथ ही उनके शिक्षक चाचा ने भी उनकी पढ़ाई में काफी मदद की। प्रियांशी आगे चलकर अपने पिता की तरह ही भारतीय सेना में अफसर बनना चाहती है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
