
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए आखिरकार कांग्रेस ने दो और सीटों पर नाम तय कर दिए हैं। लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा और बड़सर से सुभाष चंद को टिकट दिया गया है। रविवार देर रात टिकट जारी किए गए है। इस तरह धर्मशाला पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। अब कांग्रेस को धर्मशाला सीट पर प्रत्याशी तय करना है। लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर के खिलाफ अब अनुराधा राणा चुनाव मैदान में होंगी। कांग्रेस ने उपचुनाव में यह पहला टिकट महिला को दिया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 853











