December 7, 2023

अंडर-16 इंडिया फुटबाल कैंप से लौटे आर्यन को किया सम्मानित, भारतीय टीम में खेलने वाले हो सकते हैं हिमाचल के पहले खिलाड़ी…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर

अंडर-16 इंडिया फुटबाल कैंप से भाग लेकर लौटे सुंदरनगर निवासी आर्यन ठाकुर का राईजिंग स्टार फुटबाल अकादमी मंडी में भव्य स्वागत किया गया। आर्यन ठाकुर को अकादमी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। बता दें कि आर्यन ठाकुर मंडी जिला का इकलौता खिलाड़ी है जिसका चयन अंडर-16 इंडिया फुटबाल कैंप के लिए हुआ है। अगर आर्यन का चयन हो जाता है तो वो इंडिया की अंडर-16 टीम के लिए खेलने वाला प्रदेश का पहला खिलाड़ी होगा। यह कैंप 25 से 30 जुलाई तक श्रीनगर में आयोजित किया गया था। आर्यन ने बताया कि कैंप के दौरान उसे काफी कुछ सीखने को मिला और उसने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है। आर्यन के पिता राजेश ठाकुर ने बताया कि उनके बेटे में फुटबाल को लेकर एक अलग की क्रेज है। मात्र 4 वर्ष की उम्र से आर्यन फुटबाल की तरफ आकर्षित हुआ और तब से लेकर आज दिन तक फुटबाल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। राईजिंग स्टार फुटबाल अकादमी मंडी के कोच हरीश ने बताया कि आर्यन उनकी अकादमी में कोचिंग लेने के लिए सुंदरनगर से मंडी आता है। जिस दिन भी छुट्टी होती है उस दिन आर्यन यहां जरूर आता है। हालांकि सुंदरनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों से और बच्चे भी आते हैं लेकिन आर्यन ने कभी भी छुट्टी वाले दिन आना मिस नहीं किया। यह आर्यन की फुटबाल के प्रति लग्न है जो उसे इस क्षेत्र में दिनों दिन आगे ले जा रही है। हिमाचल फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा, महासचिव दीपक शर्मा, सुंदरनगर फुटबाल अकादमी के प्रशिक्षक रोशन खान और सुभाष शर्मा ने आर्यन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!