डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-नेरचौक
मंडी जिला के नेरचौक स्थित अभिलाषी कालेज ऑफ फार्मेसी में नए सत्र का आगाज हो गया है। नए सत्र 2023-24 में अभिलाषी कालेज आफ फार्मेसी में सभी सीटों पर दाखिले हुए हैं। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र गुलेरिया ने बताया कि नए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह इंडक्शन कार्यक्रम “दिक्षाआरम्भ” 3 अगस्त से शुरू हुआ और अगले सात दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नए विधार्थियों में न ई सोच और समाजिक ज्ञान की प्राप्ति हो और साथ ही विद्यार्थी महाविद्यालय के नए महौल में खुद को अचछे से ढाल सके। कार्यक्रम की संयोजक रुमा शर्मा ने बताया कि डॉ. शबनम गुलेरिया ने छात्रों को ड्रग एब्यूज़ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा क्या है? किन पदार्थों के माध्यम से यह किया जाता है और इसके दुष्परिणाम क्या है? उन्होंने कहा कि 14 से 25 वर्ष के आयु के युवा नशे की लत में पड़ रहा है। भारत का 80% युवा आज अंधकार की जिन्दगी में है। जो युवा नशे की लत में है वे अपना और देश का भविष्य खराब कर रहा हैं। डॉ. शबनम गुलेरिया ने छात्रों को नशे से दूर रहने के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने कहा की आज के युवा डिजिटल नशा की जद में हैं अर्थात शोसल मिडिया में चंद लाइव और प्रसिद्धी के लिए छात्र नशे के चक्कर में पड़ जाते हैं। बच्चों को इससे भी दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक सोनी, किरन ठाकुर, शालिनी, पुजा शर्मा सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।