सोलन व ऊना की महिलाओं को दिया जा रहा मोटे अनाज का प्रशिक्षण…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में राष्ट्रीय आजाविका मिशन द्वारा प्रायोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्याक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। इस कड़ी के छठे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री नेक राम शर्मा द्वारा प्रधानाचार्य कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर डॉ. प्राची की उपस्थिति में किया गया. जिसमें कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर की प्रधानाचार्य डॉ. प्राची, समस्त प्रशिक्षण अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ. प्राची ने श्रीअन्न द्वारा सशक्तिकरण को संभावना तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया। आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर भूमि में नमी बनाये रखने बारे चर्चा की गई. जिसमें कि मल्चिंग,कंटूर फार्मिंग व कम पानी चाहने वाली फसलों, सामुदायिक तालाब के निर्माण, वर्षा के पानी के सरंक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए किसानों को पर्यावरण अनुकूल/टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में पद्मश्री नेक राम शर्मा ने अपने विचार सांझा किए तथा कृषि वैज्ञानिक डॉ. पंकज सूद ने विभिन्न प्रकार के श्रीअन्नों की पहचान तथा उनका वैज्ञानिक विधि द्वारा उत्पादन पर चर्चा की। साथ ही उन्नत एवं प्ररेणा स्त्रोत कृषि दूत समान पुरुस्कार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर द्वारा सम्मानित लीना शर्मा ने प्राकृतिक खेती के बारे में कृषि एवं पशु सखियों को जानकारी दी।

कार्यक्रम के समन्यवक डॉ. योगराज ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला सोलन व ऊना के 38 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह प्रक्षिक्षण कार्यक्रम 7 दिन तक चलेगा तथा श्रीअन्न के तरह-तरह के उत्पादों को बनाने व विपणन समन्धित जानकारी दी जाएगी।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!