
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : हिमाचल डेंटल कॉलेज द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकीकृत आर्थिडेंटिक कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में देशभर के 150 प्रतिभागी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान विभिन्न राज्यों से आए वक्ताओं ने अपने ज्ञान को सांझा करते हुए हैंड्स ऑन के माध्यम से प्रतिभागी प्रतिनिधियों को ऑर्थोडेंटिक्स की तकनीकों को सिखाया। कार्यशाला के दौरान ऑफिस अलआईनर, उडी प्रिंटिंग, क्लीनिकल फोटोग्राफी व पॉजिटिव साइकोलॉजी, सेगमेंटेड बायोमैकेनिक्, टी लूप फेब्रिकेशन, केएसआईआर आर्च, लिंगुअल ऑर्थोडेंटिक्स जैसे विषयों पर अतिथि वक्ता डॉ. तूलिका त्रिपाठी डॉ प्रियांक राय, डॉ प्रदीप राघव व डॉ. टीपी चतुर्वेदी, डॉ. सर्वराज कोहली, डॉ. दिव्यरूप राय, डॉ. केनेथ टैन, डॉ. दिव्यरूप, डॉ. अरविंद, डॉ. ध्रुव, डॉ. वैभव डॉ. अमित द्वारा सिखाया गया।
कार्यशाला के डॉ. पुनीत बत्रा, प्रेजिडेंट इंडियन आर्थिडेंटिक सोसाइटी मुख्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि डॉ. संजय लाभ, होनोररी सेक्रेटरी, इंडियन आर्थिडेंटिक सोसाइटी उपस्थित रहे। कार्यशाला के सफल आयोजन के बाद हिमाचल डेंटल कॉलेज के निदेशक व ऑर्थोडेंटिक्स डिपार्टमेंट के हेड डॉ अनिल सिंगला ने सभी प्रतिभागी प्रतिनिधिओं को कार्यशाला में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।


Author: Daily Himachal News
