
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी-पंडोह : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह जरल कॉलोनी के पास एक बेसहारा गाय को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाय की दोनों टांगें टूट गईं, जिससे उसका खड़ा होना मुश्किल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और गाय को प्राथमिक उपचार दिलवाया। इसके बावजूद गाय के खड़े होने में असमर्थ होने के कारण बजरंग दल के सदस्यों ने उसे फोर-व्हीलर के माध्यम से रत्ती गौसदन पहुंचाया। बजरंग दल पंडोह के अध्यक्ष व समाजसेवी सौरभ गुलरिया उर्फ़ कान्हा ने बताया कि घायल गाय का आगे का इलाज भंगरोटू हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बजरंग दल के सदस्य कई मवेशियों का रेस्क्यू कर चुके हैं और जरूरतमंद पशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं।

Author: Daily Himachal News
