भाजपा सरकार ने खजाना लुटाकर प्रदेश को किया कंगाल : मुख्यमंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सिरमौर

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में शनिवार को कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुलतानपुरी के लिए चुनाव प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश को कंगाल कर गई है। सारा खजाना लुटा दिया गया, भाजपा ने चोर दरवाजे खोल रखे थे। जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री रहते सब कुछ जानते थे, फिर भी अनजान बने रहे। भाजपा ने आपदा में केवल राजनीति की और हमारी सरकार ने प्रभावित परिवारों को बसाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा ने नया डिपार्टमेंट ऑपरेशन लोट्स बनाया है। कांग्रेस के छह भगौडू विधायक ईमान बेचकर चले गए। हमारे पास आज भी बहुमत है, सरकार को गिराने की कोशिश करने वाले जनता की नजरों में गिर चुके हैं। देश के इतिहास में यह पहली बार ही होगा कि आज विधायक भी इस्तीफ़ा दे रहे हैं। स्पीकर ने उनसे पूछा कि क्यों इस्तीफा दिया, तो बस यही जवाब कि इस्तीफा स्वीकार कर लो। स्पीकर ने कहा कि आप लोग कितने गंदे घाट का पानी पीकर आए हो पहले यह तो लगा लें।

सुखविंदर सिंह ने कहा कि बिकाऊ विधायक जब गंगा में नहाने लगे तो गंगा मैया ने कहा तुम बड़े पापी हो, घर क्यों नहीं जा रहे। तुम्हारे पाप मेरे से नहीं धुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों की यह बिकने वाली व्यवस्था को जनता ही बदल सकती है, सरकार नहीं। बड़े-बड़े तानाशाहों को क्रांतियों के जरिये जनता ने ही बदला है, इसलिए जनता ही बिकाऊ विधायकों और उन्हें खरीदने वाली भाजपा को सबक सिखाये। मुझे कुर्सी से चिपकने का लालच नहीं है, जनता की सेवा करने के लिए सत्ता में आए हैं। भाजपा हिमाचल विरोधी पार्टी है, उसने आपदा में लोगों का साथ नहीं दिया, विशेष राहत पैकेज के लिए सरकार के साथ खड़ी नहीं हुई। छोटे-छोटे बच्चे आपदा में अपनी गुल्लक दे रहे थे तो मैंने अपनी जीवन भर की कमाई 51 लाख रुपये दान कर दी। हेलीकॉप्टर छोड़ दिया, 22 हजार परिवारों को बसाने के लिए 4500 करोड़ रुपये का पैकेज दिया। हम भाजपा की तरह भावनाओं को खरीदकर राजनीति नहीं करते। शिमला संसदीय क्षेत्र के आपके सांसद आपदा में कहीं नहीं दिखे। प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मिलकर हिमाचल की मदद करने की मांग तक नहीं की, संसद में आवाज तक नहीं उठाई। ऐसे सांसद को बदल लीजिए, विनोद सुल्तानपरी बीटेक हैं, आपदा में लोगों का साथ दिया, इन्हें चुनकर लोकसभा भेजिये।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!