डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका स्नोर के गांव टिक्कर, परौल, बालू, अनसर, पनिहार, रोपा के साथ अन्य क्षेत्रों में मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में प्रचार किया और जनता से उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने के समर्थन व सहयोग मांगा। इस अवसर पर कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपा नेता मुद्दे से भाग कर बेतुकी बयानबाजी कर जनता का ध्यान भटकाने में जुटे हैं। इसका जवाब जनता चुनावों में भाजपा को जरूर देगी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले साल आई आपदा को एक युद्ध के रुप में लड़ा, लेकिन जयराम ठाकुर बार-बार विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करते रहे। तीन दिन तक चर्चा के बावजूद भाजपा के विधायकों ने हिमाचल प्रदेश को विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान करने के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया और आपदा प्रभावित 22 हजार परिवारों के साथ खड़े नहीं हुए। लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए अपने सीमित संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज दिया। लेकिन आप तक के समय में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश की किसी प्रकार की मदद नहीं की। वही, कौल सिंह ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि 4 जून को हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा के उपचुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की जीत होगी।