भाजपा की विजय का जनादेश होगा ऐतिहासिक : अनुराग ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : हमीरपुर – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज हमीरपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पहुंच कर सादे एवं गरिमामय माहौल में नामांकन भरा, उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा ज़िला अध्यक्ष देशराज शर्मा, सुजानपुर मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष जोगिंदर सिंह भी मौजूद थे। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर अपना नामांकन भरा। हालांकि अनुराग ठाकुर शनिवार को विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से पूरे लोकसभा क्षेत्र की एक विशाल रैली आयोजित की थी इस अभूतपूर्व रैली में 25 हज़ार से ज़्यादा लोगों भाग लिया था और सोमवार को नामांकन के अवसर पर बहुत कम लोग अपेक्षित थे पर इसके वावजूद इस अवसर पर भी अनुराग ठाकुर के हजारों समर्थकों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर पहुंचकर अनुराग ठाकुर को अपनी शुभकामनाएं दीं। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप नामांकन दाखिल किया। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता का विश्वास व आशीर्वाद सदा ही भाजपा के साथ रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह व पार्टी के आभारी है। कि उन्होंने मुझे फिर से यहां की जनता की सेवा करने के लिए अवसर दिया है। हर बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सम्मानित जनता ने विजय के अंतर को बड़ा किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए यहाँ फिर कमल खिलाने के लिए जनादेश ऐतिहासिक होगा। मिशन 400 पार में हिमाचल फिर चारों सीटें बड़े अंतर से जिता का मोदी जी को पीएम बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा।

नामंकन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव मुद्धों पर लड़ा जाता है न कि यह देखकर कि सामने वाला कौन है। हमारे गिनाने के लिए अनेकों उपलब्ध्यिां हैं, जिन्हें लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं। चुनावी अभियान में युवा, महिलाएँ, बुजुर्ग, बच्चे सबका भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।  भारतीय जनता पार्टी के पास विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, जिनकी अपनी विश्वसनीयता है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!