डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – किरतपुर-मनाली फोरलेन पर सुंदरनगर के अलसू के समीप कार दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन पर अलसू फोरलेन टावर के समीप कार नंबर एचपी-24डी-0722 अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। मामले में कार चालक की शिनाख्त विनीत शर्मा पुत्र पवन शर्मा गांव चमलोग डाकघर दयोली तहसील सदर जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। कार में लकी कुमार पुत्र रमेश कुमार, गौरव ठाकुर पुत्र श्याम लाल और सूरज भारद्वाज पुत्र चेतराम निवासी गांव व डाकघर दयोली तहसील सदर जिला बिलासपुर भी सवार थे। वहीं हादसे में सूरज भारद्वाज (29) पुत्र चेतराम निवासी गांव व डाकघर दयोली तहसील सदर जिला बिलासपुर की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि पुलिस में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।