
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत आज यानी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगी। नामांकन रैली भव्य होगी और इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित प्रदेश के नेता शामिल होंगे। पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नामांकन रैली की तैयारी का जायजा लेने के लिये भाजपा विधायकों सहित सेरी मंच पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह बात कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की यह रैली ऐतिहासिक होने वाली है। नामांकन रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जनता में खासा उत्साह है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इन चुनावों के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के 10 सालों के विकास कार्य कांग्रेस पर भारी पड़ने वाले हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मंडी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
वहीं इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा सूट के लेकर उनके ऊपर की गई टिप्पणी पर भी नेता प्रतिपक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री को चुनाव मुद्दों पर लड़ना चाहिए और इस तरह की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार का मंडी जिला के लिए कोई भी योगदान नहीं रहा है। एक बार फिर से बरसात आने वाली है और प्रदेश सरकार पिछली बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त पुलों को रिस्टोर तक नहीं कर पाई है।

वहीं इससे पूर्व भाजपा विधायक अनिल शर्मा व नगर निगम मेयर वीरेंद्र भट्ट ने दजर्नों भाजपा कार्यकर्ताओं सहित इंदिरा मार्केट के सभी दुकानदारों को नामंकन रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

Author: Daily Himachal News
