
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है ताजा मामले में जलाशय से एक 63 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि बीएसएल जलाशय में एक शव पड़ा है. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बीबीएमबी कर्मचारीयों की मदद से शव को जलाशय से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के सिविल सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले गईं. मृतक की पहचान 63 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र परस राम गांव बगस्याड तहसील थुनाग जिला मंडी उम्र के रूप में हुई है. नारायण सिंह बीते 25 अगस्त से लापता था जिसकी पुलिस थाना धनोटू में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज थी। वहीं सुंदरनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
