BREAKING : हिमाचल पुलिस शर्मसार, सब इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिमला : हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। हिमाचल पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों  गिरफ्तार किया है। खास बात ये है कि विजिलेंस की टीम ने थाना में घुसकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। विजिलेंस का ये एक्शन दोपहर दो से ढाई बजे के बीच का बताया जा रहा है। मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के रहने वाले आरोपी 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल को अदालत में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी सब इंस्पेक्टर की तैनाती सदर उधर विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा  ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है।  एसपी ने कहा कि कार्रवाई जारी है। 24 घंटे के भीतर आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा। शुरुआती जानकारी यह भी है कि शिकायतकर्ता महिला के भाई को आपराधिक मामले से बचाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी द्वारा गिरफ्तारी को भी टाला जा रहा था। बड़ी बात यह है कि स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर पुलिस थाना के आइओ रूम में दबिश देकर पुलिस अधिकारी को काबू किया है। 
मामले की पुष्टि विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा नें की है उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!