
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
सशक्त महिला-सुरक्षित महिला योजना के तहत चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में एक शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर वंदना शर्मा ने दी। उन्होंने इस मौके पर विभाग की ओर से महिलाओं व छात्राओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा छात्राओं को बचाव व सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत आरंभ किए गए देई कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया तथा उन्हें जीवन में खेलकूद के महत्व की जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी के प्रधानाचार्य भाग सिंह भी उपस्थित थे।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 135
