डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
बीती 15 अप्रैल को बल्ह थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गुटकर में 30 वर्षीय मीनाक्षी की घर की छत से गिरने के कारण हुई मौत मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा तो दर्ज कर दिया है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतका मीनाक्षी के मायकेवालों ने आज एसपी मंडी साक्षी वर्मा से मुलाकात करके आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई। मां सत्या शर्मा और भाई जतिन शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बहन की हत्या हुई है और इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है। पुलिस ने धारा 302 के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है लेकिन मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल नहीं की जा रही है। बल्ह थाना पुलिस इस मामले में लगातार ढील बरत रही है। पुलिस को जो-जो बातें बताई गई उसके तहत कोई भी जांच नहीं हो रही है। मीनाक्षी अपने घर की बातें कभी भी मायके वालों को नहीं बताती थी लेकिन अपनी दोस्तों के साथ हर बात शेयर करती थी। इसकी सारी जानकारी उनके पास मौजूद है और पुलिस फिर भी इस तरह से अपनी जांच को आगे नहीं बढ़ा रही है। इन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके मामले की जांच को तेज करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं, जब इस बारे में एसपी मंडी साक्षी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मायके वालों ने मिलकर जो कुछ बातें रखी हैं उनपर भी जांच की जाएगी।