मंडी : 6 मील में कार्यरत एनएचएआई और केएमसी कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, पढ़े पूरी खबर….!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-पंडोह : विशाल वर्मा

मंडी-पंडोह के बीच निर्माणाधीन फोरलेन पर 6 मील में कार्यरत एनएचएआई और केएमसी कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर बीते 11 अगस्त को 6 मील में कार पर चट्टान गिरने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत और 2 के गंभीर रूप से घायल होने के बाद दर्ज की गई है। पुलिस थाना सदर ने आईपीसी की धारा 304-ए,336,337 और 427 के तहत लापरवाही से कार्य करने का एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार जब एसआई जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मंडी-पंडोह निर्माणाधीन फोरलेन पर स्थित 6 मील में पंडोह से मंडी की ओर आ रही कार नंबर एचपी – 31 बी -1985 पर चट्टान गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच करने गए थे। दुर्घटना में एक परिवार के 4 लोगों को गंभीर चोटें आई थी और मौके पर 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं मामले में गंभीर रूप से घायल महिला धनवंतरी की भी रविवार को उपचार के दौरान चंडीगढ़ में मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर जांच में इस दुर्घटना में मंडी-पंडोह निर्माणाधीन फोरलेन में कार्य पर लगी एनएचएआई और केएमसी  कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही पाई गई। इस पर पुलिस थाना सदर के तहत एनएचएआई और केएमसी कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि मंडी-पंडोह के बीच निर्माणाधीन फोरलेन पर 6 मील में कार्यरत एनएचएआई और केएमसी कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से कार्य करने पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!