डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर में विभिन्न स्थानों पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ 11 दिवसीय गणपति उत्सव शुरू हो गया। इस मौके पर भोजपुर बाजार स्थित श्री गोपाल मंदिर कमेटी की ओर से शाम 3 बजे सिनेमा चौक से मंदिर तक भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं व पुरुषों ने शिरकत की। शोभायात्रा के बाद मंदिर पहुंचने पर भगवान गणपति की प्रतिमा को विधि विधान के साथ स्थापित किया गया। मंदिर प्रबंधन कमेटी के प्रधान डॉ.सीपी कौशल ने बताया गणेश उत्सव के दौरान 16 सितंबर तक रोजाना रात को रात्रि 8 बजे से 10 बजे रात्रि तक भजन संध्याओं का आयोजन होगा। मंगलवार 17 सितंबर को प्रात: 11 बजे पूर्णाहुति के बाद दोपहर 1:30 बजे बीएसएल जलाशय में विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली जाएगी।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 237