
सोलन (योगेश शर्मा) नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर जयराम सरकार पर निशाना साधा है। अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल में परिवर्तन की लहर चल रही है और जल्द जयराम सरकार विदा होने वाली है । सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रोजाना करोड़ों रुपए की घोषणा कर रहे जबकि सरकार का खजाना खाली पड़ा हुआ है पर यह घोषणाए कभी पूरी होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम ने हिमाचल प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन में धकेला है और प्रदेश लगातार कर्ज़ों के बोझ तले वाल डूब रहा है। अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम जगह जगह जाकर बड़ी बड़ी बातें कर रहे है कि मिशन रिपीट करने के लिए भाजपा तैयार है लेकिन जयराम ये ख्वाब छोड़ दें क्योंकि हिमाचल में परिवर्तन की लहर चल रही है और हिमाचल में कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी।

Author: Daily Himachal News
