
मंडी : मंडी जिला पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ जारी विशेष अभियान लगातार जारी है। इसके तहत मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगशन यूनिट टीम ने रविवार को पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुंघ फोरलेन पर एचआरटीसी बस में बैठे एक 21 वर्षीय युवक के कब्जे से 24.50 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने के उपरांत आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसआईयू टीम द्वारा आगामी कानूनी प्रक्रिया के लिए आरोपी को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया गया है। रविवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी पर पुंघ फोरलेन पर मौजूद थी। इस दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही एक एचआरटीसी की बस की चेकिंग के दौरान उसमें बैठे एक 21 वर्षीय युवक की चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 24.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की शिनाख्त सुभाष चन्देल पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव कुनैहला डाकघर जहमत तहसील बलद्वाडा जिला मंडी के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट के द्वारा एक आरोपी से 24.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
