HIMACHAL : एनटीपीसी कोलडैम में बालिका सशक्तिकरण अभियान 27 जून से होगा शुरू…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर : महारत्न विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत पूरे देश में फैले एनटीपीसी स्टेशनों में बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुए एनटीपीसी के प्रबंधक कारपोरेट सूचना डॉ. अनिवाश पाठक ने बताया इस अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी की परियोजनाओं व स्टेशनों के समीपवर्ती क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों की कक्षा 6 में पढ़ने वाली बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक कार्य योजना तैयार की गयी है। इस अभियान के तहत इन ग्रामीण बालिकाओं को सशक्त बनाना और उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के साथ-साथ उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना है। जिससे वे हर कार्य को स्वयं पूरे आत्मविश्वास के साथ बखूबी पूरा कर सकें।

इसी कड़ी में एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में परियोजना प्रमुख नंदन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में चार सप्ताह का बालिका सशक्तिकरण अभियान 27 जून से 24 जुलाई के दौरान किया जा रहा है। इस बालिका सशक्तिकरण अभियान के लिए एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन की टीम ने एनजीओ एनजीओ हिरो माइंड माइन के सहयोग से तथा अभिभावकों की सहमति से जिला मंडी के सरकारी विद्यालय सलापड़, सनीहन, ध्वाल, तथा जिला बिलासपुर के सरकारी विद्यालय बाहोट कसोल, बरमाणा, जमथल तथा हरनोडा की 44 बालिकाओं का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले इन बालिकाओं का मेडिकल परीक्षण भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया  यह पूर्णतया आवासीय कार्यक्रम है। इसमें बालिकाओं के लिए रहने, भोजन यूनिफार्म व दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा निशुल्क प्रदान की जा रही है। सभी प्रतिभागियों को एक स्टेशनरी किट तथा आवश्यक वस्तुओं की एक किट प्रदान की गयी है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!