HIMACHAL : देर रात घर पर 5 राउंड फायरिंग, पैसे के लेनदेन से जुड़ा है मामला, जांच में जुटी पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/हमीरपुर : जाहू चौकी के तहत मुड़खर तुलसी गांव में आधी रात एक घर पर फायरिंग होने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक घर पर रात करीब 12 बजे के आसपास 5 राउंड फायरिंग की गई है. हालांकि, घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. लेकिन पूरा मामला पैसे के लेनदेन से लेकर जुड़ा है। पुलिस ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल की वीडियोग्राफी की और मौके पर चली गोलियों के खाली कारतूस बरामद भी किए गए। पुलिस को दी शिकायत में अनुज नामक व्यक्ति ने कहा है कि मुड़खर गांव के एक व्यक्ति ने उसके घर पर गोलियां चलाई. गोलियां चलाने वाला व्यक्ति ट्रांसपोर्ट का काम करता है।

फायरिंग होने पर घर से बाहर निकली मां :
अनुज एक बस ऑपरेटर हैं जिनकी अपनी 3 निजी बसें है. मुड़खर पंचायत के मुड़खर तुलसी गांव में वह अपने माता- पिता के साथ घर पर था. अनुज घर पर देर रात सो गया. जब रात को गोलियां चली तो उनकी मां को सबसे पहले पता चला. उन्हें लगा कि घर के साथ लगते बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से आवाज हुई, लेकिन एक के बाद एक लगातार 5 बार आवाज आने से उन्होंने बाहर जाकर देखा तो दीवार पर निशान पड़े हुए थे. उसके बाद मां ने बेटे अनुज को उठाया और आस पड़ोस के लोग ही एकत्र हो गए. अनुज ने 100 नंबर पर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. रात करीब 2 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद मामला दर्ज किया गया। भोरंज थाना के थाना प्रभारी सुरम सिंह का कहना है कि पुरे मामले में छानबीन की जा रही है. पुलिस टीम ने मौके से सबूत जुटाए गए. पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी।
वही पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस नें आईपीसी की धारा 336 के तहत क्षेत्र के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. और पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!