
मंडी : सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा 20 जुलाई को प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ पेश की जा रही चार्जशीट पर सीएम ने कहा कि पिछले साढे 4 वर्षों से भाजपा सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से कार्य नहीं किया है। चार्जशीट की परंपरा पिछले लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में चली आ रही थी जिसको भाजपा सरकार ने आते ही रोका है। अगर कांग्रेस के लोग इसकी शुरुआत करना चाहते हैं तो वे करें इस पर कुछ नहीं कहना चाहते लेकिन जिस दिन कांग्रेस चार्जशीट पेश करेगी उस दिन भाजपा द्वारा कांग्रेस की बनाई गई चार्जशीट पर कार्रवाई भी की जाएगी।
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज को 8 करोड़ की लागत की सौगातें दी। सीएम का रैनगलू हेलीपैड पर तमाम भाजपा नेताओं व अधिकारियों ने स्वागत किया और स्थानीय लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले लंबे समय से सराज विधानसभा क्षेत्र के कुछ कार्य लटके पड़े थे जिनका आज विधिवत उद्घाटन कर दिया गया है।

Author: Daily Himachal News

