
ऊना/दौलतपुर चौक : गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने कहा कि गगरेट विस् क्षेत्र में विकास की आड़ में चेहतों को लाभ दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हर घर जल नल में नियमों की अनदेखी की जा रही है और घर मे नल तो लगाये जा रहे हैं परंतु उनमे जल की व्यवस्था चिंतनीय विषय है।
गगरेट विधानसभा क्षेत्र में नियमों की ताक पर धरातल पर कई जगह पाइपलाइन बिछाई गई है जो पूरे तरीके से दबाई नहीं गयी है जो आम जनता के पैसे का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि प्रशासन नियमानुसार क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता के पैसे का सदुपयोग करें और जनता को राहत दे। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने हेतु नियमों को दरकिनार कर कार्य किये जा रहे हैं और जनता की आंखों में विकास की धूल झोंकी जा रही है।
गगरेट विस् क्षेत्र में खनन माफिया सर चढ़कर बोल रहा है और नियमों-कानूनों को रौंदता हुआ रोजाना मुख्य मसर्ग दे ओवरलोड-मोडिफाइड टिप्पर गुजर रहे हैं जो प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में जो खनन माफिया हावी है आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 649
