
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला खिलाड़ी हरलीन देओल का चयन बीसीसीआई की वुमन टी -20 चैलेंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। तीन टीमों की इस प्रतियोगिता में हरलीन सुपरनोवास टीम की सदस्य होंगी । सुपरनोवास टीम का पहला मुकाबला 23 मई को पुणे के मैदान में ट्राइलबलेजर से होगा। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। एचपीसीए की क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन आरपी सिंह ने हरलीन को टीम में चयन होने पर बधाई दी है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 653
