
मंडी : वन विभाग की लड़की को चोरी करने के मामले में वांछित आरोपी को पीओ सेल टीम मंडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस थाना पधर के अंतर्गत आईपीसी की धारा 379,120बी आईपीसी व 41,42 एफआईआर दर्ज किया गया था। पीओ सेल मंडी ने आरोपी को कुल्लू जिला के मणिकरण से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पधर पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी हुकम राम पुत्र लोहल्लू राम, सदर जिला मंडी के खिलाफ वर्ष 2013 में पुलिस थाना पधर में दर्ज आईपीसी की धारा 379,120बी व 41,42 एफआईआर दर्ज किया गया था। वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर एलडी जेएमआईसी-2 श्रेणी, न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एचएचसी रवि कुमार, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और दिनेश चौधरी ने आरोपी को कुल्लू जिला के मंगल में होने की सूचना मिली इस पर आरोपी को मणिकरण से गिरफ्तार किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को पुलिस थाना पधर के हवाले कर दिया है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 644
