डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा – वीकेंड पर पर्यटन नगर मनाली घूमने के बाद अपने अपने प्रदेशों की ओर लौट रहे सैलानियों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ रहा है। बात अगर चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे व निर्माणाधीन फोरलेन की जाए तो मंडी जिला में रविवार के दिन इन दोनों मार्गों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। जिला के हणोगी से पंडोह तक पर्यटकों व वाहन चालकों को जाम ने ज्यादा परेशान किया। यहां वाहन चालकों व पर्यटक 2 से 3 घंटे तक जाम में फंसे रहे। हणोगी टनल के अंदर भी दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला और यह जाम दवाड़ा से लेकर पंडोह डेम कैंची मोड़ तक देखने को मिला।
बता दे की लगभग एक साल पहले हनोगी के पास नवनिर्मित फोरलेन की 5 टनलो को गाड़ियों की आवाजाहि के लिए खोल दिया गया था और हणोगी से लेकर दयोड तक चार टनलो का निर्माण कार्य जारी है। हनोगी से दयोड तक अभी डबल लेन ही सड़क है जो कुछ जगह श्रतिग्रस्त होने के कारण सिंगल लेन है जिस कारण यह जाम देखने को मील रहा है। चुनावों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में इस समय पर्यटक सीजन भी पीक पर चला हुआ है। हिमाचल की खूबसूरत वादियों का लुत्फ लेने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं।
हिमाचल के विभिन्न पर्यटक स्थलों में वीकेंड पर लाखों की संख्या में सैलानी गर्मी से राहत पाने के लिए यहां पहुंचते हैं। लेकिन वीकेंड के अंतिम दिन चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे व फोरलेन पर वाहनों के लगे लंबे जाम से पर्यटकों को कई असुविधाओं का सामना भी करना पड़ा।