
मंडी : मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है। ताजा घटनाक्रम में सराज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेह के गांव टनोच में रविवार शाम को भारी बारिश के चलते मकान पूरी तरह तहस-नहस हो गया। इसमें 4 परिवार बेघर हो गए मकान गिरने से लगभग 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। जानकारी देते हुए सोमवार को सराज विकास खंड के बीडीओ गोपी चंद पाठक ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेह के गांव टनोच में रविवार शाम को भारी बारिश के चलते मकान को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्सव विभाग के अधिकारियों को नुकसान का जायजा लगाने के लिए आदेश दिया गया है। जल्द ही नुकसान का आकलन.कर प्रभावित परिवारों की यथासंभव मदद की जाएगी।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 207
