
डेली हिमाचल न्यूज़ – घुमारवीं : विनोद चड्ढा
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में व्यापारियों ने सूझबूझ व एकजुटता दिखाते हुए 10 फेरी वालों को दबोचा। छानबीन करने पर इनके पास सामान का कोई बिल ही नहीं था। जब इनके आधार कार्ड देखे गए तो उनमें सभी की जन्मतिथि एक जैसी थी, जो फर्जी प्रतीत होते हैं। यह सभी यूपी राज्य से संबंध रखते हैं। प्रदेश में बाहरी राज्यों के फेरी वालों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी तंत्र को चुना लगाकर लाखों का घटिया सामान बिना बिल के प्रदेश में पहुंच रहा है, बावजूद इसके संबंधित विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है। बिलासपुर जिला के घुमारवीं में तो फेरीवाले कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं। घुमारवीं बाजार के व्यापारियों ने फेरीवालों की सूचना मिली थी उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया। उनके पास स्थानीय व्यापार मंडल से समान बेचने की परमिशन नहीं थी, यही नहीं इनके पास सामान का भी कोई पक्का बिल नहीं था। हैरानी तो तब हुई जब आधार कार्ड में सभी की जन्मतिथि लगभग एक जैसी थी। व्यापारियों के द्वारा पकड़े गए फेरी वालों को पहले थाने ले गए जहां पर पुलिस वालों ने उनका पंजीकरण देखा गया, जो नहीं पाया गया है तथा उसके बाद मकान मालिक से बातचीत कर उन्हें तुरंत पंजीकरण करवाने के लिए कहा गया है। उसके बाद आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुला इनका समान चैक किया गया और विभाग ने कार्रवाई करते हुए इनको एक लाख पंद्रह हजार रुपए जुर्माना लगाया।

सहायक आयुक्त आबकारी अनुराग गर्ग ने बताया कि फेरी वालों से जो सामान पड़ा गया है उनके बिल नामात्र थे जिस आधार पर उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए एक लाख पंद्रह हजार रुपए की पेनल्टी लगाई गई है।

Author: Daily Himachal News
