डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के नामांकन के बाद सेरी मंच पर आयोजित जनसभा में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निशाने पर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रहे। सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर अपने राजनीतिक जीवन की तीसरी फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म का नाम है ’’ कंगना मंडी के अंगना’’। इससे पहले जयराम ठाकुर दो फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं और दोनों ही फ्लॉप हुई हैं। जयराम ठाकुर ने पहली फिल्म 2022 के विधानसभा चुनावों में डायरेक्ट की जिसे नाम दिया गया ’’रिवाज बदलेंगे’’। रिवाज तो नहीं बदला लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हें ही बदल दिया। उसके बाद कुछ दिन पहले उन्होंने एक और फिल्म डायरेक्ट की जिसे नाम दिया ’’आपरेशन लोटस’’। यह फिल्म भी बूरी तरह से पीटी और सीएम पद की शपथ लेने के लिए दर्जी के पास सिलवाया गया नया कोट वहीं पर ही रह गया। इसके बाद जब जयराम ठाकुर को कांग्रेस की रणनीति को पता चला तो अपना पीछा छुड़वाने के लिए मुंबई में एसी कमरे में बैठी कंगना को मंडी ले आए और उनसे शूटिंग की एक महीने की डेट ले ली। अब कंगना के साथ जयराम ठाकुर ’’कंगना मंडी के अंगना’’ फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म भी 4 जून को बूरी तरह से पीटने वाली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कंगना एक अच्छी अभिनेत्री हैं और उसी के नाते वह उसका मान-सम्मान करते हैं लेकिन जयराम ठाकुर एक फ्लॉप डायरेक्टर हैं। सीएम सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि अगर विक्रमादित्य सिंह आज फिल्मों में होते तो टॉप के हीरो होते। उन्होंने कहा कि आज मंडी के लोगों के सामने एक ऐसा युवा प्रत्याशी है जो विकास की सोच रखता है और उसे हर हाल में जीताकर भेजना है।