डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पधर – मंडी से कुल्लू वाया कमांद-कटौल-टिहरी सड़क पर आज सुबह बरोगी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले लोग पंजाब के रोपड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के सभी पनीर की सप्लाई लेकर आए थे और बजौरा में सप्लाई छोड़ने के बाद कटौला और कटिंडी में सप्लाई छोड़ने जा रहे थे। बरोगी के पास यह जीप सुबह चार बजे हादसे का शिकार हुई। सड़क से लुढ़कती हुई यह जीप नीचे दूसरी सड़क पर जा पहुंची। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और लोगों को बाहर निकाला। तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस भी घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची।
डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।