
मंडी : मंडी जिला के पधर उपमंडल के तहत आने वाले कुन्नू-कुफरी मार्ग पर सोमवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार महिलाओं सहित एक बच्चा घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा छोटा सिंगारी नामक स्थान पर हुआ है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, पधर अस्पताल से एम्बुलेंस भी घटनास्थल के लिए रवाना हुई और सभी घायलों को सिविल अस्पताल पधर लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जोनल हास्पिटल मंडी रैफर कर दिया गया है।
घायलों में कला देवी पत्नी नरेंद्र, शांता देवी पत्नी देवी चंद, पूनम पत्नी रमेश चंद, प्रेमलता और कृतक पुत्र रमेश चंद शामिल हैं। चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं द्रंग थाना पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 621
