
सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में मंगलवार देर रात चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर सुंदरनगर के नरेश चौक में एक कार और बाइक की टक्कर हो गई जिस कारण बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया है जहां उनका का उपचार जारी है। वहीं दुर्घटना से जुड़ा एक वीडियो भी साथ लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर सुंदरनगर के नरेश चौक में एक कार चालक नें जैसे ही बीबीएमबी कॉलोनी की तरफ कार को मोड़ने का प्रयास किया तो उसी दौरान आगे से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी जिस कारण दोनों बाइक सवार युवक उड़ते हुए सड़क पर जा गिरे. हादसे में बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई इसके साथ ही गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है. हादसे की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को निजी गाड़ी के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है. वही बीएसएल पुलिस थाना को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Daily Himachal News

