
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – (विशाल वर्मा) : जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत हटौण के डयोड गांव में एक बार फिर से जमीन धंसने लग गई है। सितंबर 2024 में इस गांव में जमीन धंसने से एक विशालकाय गड्ढा बन गया था। उसे भरने में 10 दिनों का समय लगा था। अब उसी के साथ वाली जमीन पर फिर से एक विशालकाय गड्ढा बन गया है। गड्ढे के उपर से देखने से ही अंदर सिर्फ अंधेरा ही नजर आ रहा है जिससे यही लग रहा है कि यह गड्ढा काफी गहरा बन चुका है। स्थानीय निवासी वेद कुमारी, हरदेव शर्मा और संगीता ने बताया कि पिछले कल से यह गड्ढा बन रहा है और अब इसका आकार काफी बढ़ा हो गया है। इससे तरह-तरह की आवाजें आ रही हैं जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। गांव में 10 घर हैं जिनमें 30 से अधिक की आबादी रहती है। सभी डर के साए में रहने को मजबूर हैं। सभी घरों पर खतरा मंडराने लग गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव के नीचे से फोरलेन निर्माण की टनल बन रही है जिसके कारण ही गांव की यह जमीन धंस रही है। सितंबर 2024 के बाद अब फिर से जमीन धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है। इनका आरोप है कि कंपनी प्रबंधन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई न करते हुए सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है। इन्होंने मांग उठाई है कि अब इसे स्थायी समाधान के स्थान पर इन्हें जमीन के बदले जमीन मुहैया करवाई जाए और किसी सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए।
टनल निर्माण से जमीन के धंसने का कोई संबंध नहीं :

वहीं, जब इस बारे में शाहपुर-पलौनजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में धंस रही जमीन का टनल निर्माण से कोई लेना-देना नहीं है। पहले भी जब यहां जमीन धंसी थी तो उसका टनल पर कोई असर नहीं हुआ था। उस वक्त भी कंपनी प्रबंधन ने अपने स्तर पर जमीन धंसने के कारण बने गड्ढे को भरा था। जमीन किस कारण धंस रही है इसकी जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
