
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण अक्षय सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों को भी उतने ही नेतृत्व के अवसर मिलने चाहिए, जीतने की सामान्य बच्चों को मिलते हैं और इन्हें किसी से कम नहीं आंकना चाहिए एवं दिव्यांगजनों के अधिकारों को सुरक्षित रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि आईटीआई (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर उत्तरी भारत का एकमात्र आईटीआई है जहां पर दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, लघु नाटिका, गिद्दा, लुडी, नाटी इत्यादि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।


Author: Daily Himachal News
