डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला मंडी पुलिस का नशे के काले कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ताजा मामले में रविवार को जिला पुलिस की विशेष टीम एसआईयू (SIU) ने पधियूं के समीप तीन आरोपियों को 22.3 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह, कांस्टेबल चंदन, कांस्टेबल पवन और कांस्टेबल शाहिद अली मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार जिला मंडी पुलिस की विशेष एसआईयू टीम गश्त पर पधियूं क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान तीन युवकों को पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के कारण चेकिंग की। वहीं चैकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22.3 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय हितेश कुमार पुत्र हरनाम सिंह निवासी नेला सौलीखड्ड तहसील सदर जिला मंडी, 38 वर्षीय हंसराज पुत्र मेघ सिंह निवासी गरोडु तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी और 31 वर्षीय हितेश कुमार पुत्र सुरिंदर गांव व डाकघर रंधाड़ा तहसील सदर जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामले पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपियों को न्यायालय के समक्ष सोमवार को नियमानुसार पेश किया जाएगा।