डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : रविवार को ब्राह्मण सभा सुंदरनगर की बैठक प्रधान राकेश कौल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें उन्होंने कार्यकारिणी की घोषणा की। पिछले करीब 20 वर्षों से अधिक समय तक सभा के प्रधान रहे जितेंद्र विशिष्ठ को सभा का मुख्य संरक्षक बनाया गया। इसके अलावा दुर्गा प्रसाद शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, बलिभद्र शर्मा को उपप्रधान, नागेंद्र शर्मा को महासचिव, जोगेंद्र शर्मा को सचिव, दिनेश शर्मा को संगठन सचिव, लीलाधर शर्मा को प्रेस सचिव, वेद विशिष्ठ को कोषाध्यक्ष, दुर्गा दास को मुख्य सलाहकार बनाया गया। इसके अलावा कमल शर्मा, रवींद्र शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, नेत्रा शर्मा, विनोद शर्मा, लता शर्मा, संजीव शर्मा, प्रेम शर्मा तथा विशाल खजूरिया को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर बलिभद्र शर्मा, दुर्गादास शर्मा, दुर्गा प्रसाद ने ब्राह्मण सभा सुंदरनगर के इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए ब्राह्मण सभा ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए।
ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश कौल ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसका निर्वहन वे सभी के सहयोग से बखूबी करने को लेकर प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर संगठन की सदस्यता बढ़ाकर संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। मुख्य संरक्षक जितेंद्र विशिष्ठ ने नवनिर्वाचित प्रधान और समस्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि ब्राह्मण सभा की ओर से सभी आयोजन पहले की तरह नई कार्यकारिणी की ओर से भी समय समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।