Himachal News – पूर्व CM जयराम ठाकुर के घर बधाई देने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, बंद कमरे में हुई बातचीत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 60वें जन्मदिन के मौके पर बधाई देने अचानक कैबिनेट मंत्री विक्रमादिय सिंह पहुंचे गए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के समर्थक भी विक्रमादित्य सिंह को देखकर खासे हैरान नजर आए. विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद दोनों नेता कमरे में बातचीत करने के लिए चले गए. दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई।

विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह जयराम ठाकुर को बधाई देने के लिए आज उनके घर पर आए थे. राजनीतिक विचार का विरोध एक तरफ है और शिष्टाचार एक तरफ है. उन्होंने कहा कि इसके कोई सियासी मायने निकालने की आवश्यकता नहीं है. वह सिर्फ बधाई देने के लिए यहां पर आए हुए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता वीरभद्र सिंह के साथ भी जयराम ठाकुर के अच्छे संबंध रहे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजनीति में स्वस्थ परंपराओं की आवश्यकता है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी उनके जन्मदिवस की मौके पर उन्हें बधाई दी थी. ऐसे में उन्होंने भी यहां पहुंचकर उन्हें बधाई दी है. विक्रमादित्य सिंह ने स्पष्ट किया कि वह जो कुछ भी करते हैं फ्रंट फुट पर रहकर करते हैं. विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के मधुर संबंधों को भी याद किया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!