Mandi News – पंडोह पोस्ट ऑफिस में तीसरी चोरी, बैटरी व डीवीआर चुरा ले गए चोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र में बीते कुछ समय से चोरी की घटनाएं लगातर बढ़ रही  हैं और पुलिस के डर से बेखौफ अपराधी यहां पर अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में लगे हैं। ताजा मामला पंडोह में ही पेश आया है जहां उप डाकघर में चोरों ने सेंघमारी कर इनवर्टर की दो बैटरियां व सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर चुरा ली। उप डाकघर पंडोह के कर्मचारियों को इस बात का पता सोमवार सुबह चला। जब कर्मचारी उप डाकघर पहुंचे तो वहां दरवाजे पर ताला तो लटका था लेकिन हैंडल तोड़ दिया गया था। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस चौकी पंडोह को दी गई। पुलिस ने मौका पर पहुंचने के बाद अंदर देखा  तो वहां पर इनवर्टर की दो बैटरियां चुरा ली गई थी और  इसके साथ ही शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को स्टोर करने वाली डीवीआर को भी चुरा लिया ताकि चोरी का सुराग न मिल पाए। पुलिस ने भी चोरी संबंधित मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मंडी पुलिस थाना प्रभारी देशराज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। वहीं उप डाकघर में तैनात अधिकारी बृजलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी डाकघर में दो बार चोरी का प्रयास किया जा चुका है जिसमें चोर किसी भी प्रकार की सरकारी संपत्ति को चुराने में असमर्थ रहे लेकिन अब करीब चार माह बाद चोरी के तीसरे प्रयास में चोर उप डाकघर पंडोह से दो बैटरियां व सीसीटीवी की डीवीआर चुरा ले गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस को शिकायत देने के साथ ही विभाग के उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।

बता दें कि मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र में पिछले 6 महीनों के दौरान चौरी की लगभग दो दर्जन से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसमें पुलिस ने सिर्फ एक चोर को ही पकड़ा और उसे भी हिदायत देकर छोड़ दिया गया। पंडोह क्षेत्र के लोग पंडोह बाजार और इसके आसपास के इलाकों में बार-2 पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जिसकी पुलिस विभाग के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। यहि कारण है कि इस क्षेत्र में चोरों के हौंसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार पंडोह के लोगों ने पुलिस विभाग से रात्री के समय पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!