डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : सुकेत रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष तिलक नायक ने कहा कि रोटरी क्लब का मूल उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों को एक बेहतरीन जीवन देना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। रोटरी क्लब समाज में कमजोर, गरीब और जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता कर रहा है।
क्लब की प्रधान नीना शर्मा, सचिव विनय कुमार , वितसचिव खेमराज गुप्ता सहित क्लब के सभी पदाधिकारी और मोहतवर सदस्य जो समय-समय पर अपनी जेब से क्लब को समाज कल्याण के लिए धन जमा करवाते रहते हैं और समय आने पर क्लब की कमेटी इस धन का सदुपयोग करते हुए हमारे समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद करता है। नायक ने कहा की सुंदरनगर उपमंडल में अधिक सर्दी पड़ रही है इसलिए दिसंबर माह में हमारे क्लब के सभी दानी सदस्यों ने सामर्थ्य अनुसार दो, तीन, पांच और दस हजार की राशि को इक्कठा किया और यह राशि लगभग 150000 के करीब जमा हुई।
इस धन का सदुपयोग करते हुए क्लब ने सकूलो से वर्दी के लिए स्वेटर और जूतों की मांग के अनुसार राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर को 35 स्वेटर और 30 जोड़े जूते, प्राथमिक स्कूल नौलखा को 34 स्वेटर और 20 जोड़े जूते, प्राथमिक पाठशाला द्रमन को 10 स्वेटर और 10 जोड़े जूते, प्राथमिक पाठशाला पुंग को 36 स्वेटर, प्राथमिक पाठशाला भौंण को 35 स्वेटर और 30 जोड़े जूते, प्राइमरी व माध्यमिक पाठशाला जरल को 45 स्वेटर और 30 जोड़े जूते, माध्यमिक पाठशाला चौकड़ी को 26 स्वेटर भेंट किए। साथ ही बहली गांव के जरूरतमंद शुभम कुमार जिसकी पॉलिटेक्निक की पढ़ाई का पूरा जिमा सुकेत रोटरी क्लब ने उठाया हुआ है उसे उसके लगातार चौथे सेमेस्टर की पुस्तकों और फ़ीस के लिए 9100/- का चेक भेंट किया, साथ ही नारायण दास गांव बटवाडा उनके बेटे की कैंसर की बीमारी से हाल ही में मृत्यु हुई है उन्हें 5100/- का चेक और दिले राम गांव निहरी जिनका बेटा एक गंभीर बीमारी से शिमला हस्पताल में जूझ रहा है उनको भी 5100/- की राशि का चेक भेंट किया। तिलक नायक ने कहा कि इसके साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घ्राण (मंडी) के बच्चों को बैठने के लिए हमारे क्लब के डिस्ट्रिक चेयर प्रवीण अग्रवाल और त्रिलोक सिंह की मदद से पच्चीस मैट कवर सहित भेंट किए गए। उन्होंने कहा कि क्लब ऐसे ही समाज सेवा में आगे भी कार्य करता रहेगा।