डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला मंडी के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत धारली गांव के निकट शनिवार शाम को स्कूल से लौटते हुए पैदल घर की ओर जा रहे नवमीं कक्षा के छात्र पर पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने से मौका पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी सलापड़ की टीम ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सौल में नवमी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र बोधराज पुत्र मौजी राम निवासी गांव धारली शनिवार शाम करीब 4 बजे स्कूल से लौटने पर अपने घर की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान पगडंडी पर जाते हुए उसके ऊपर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गिरे। इस घटना में बोधराज मलबा व पत्थरों के नीचे दब गया। पीछे से आ रहे अन्य बच्चों ने जब उसे मलबा व पत्थर में दबे देखा तो शोर मचाया। जिसे सुन कर आसपास रहने वाले ग्रामीण मौका पर पहुंचे और उन्होंने बोधराज को मलबे से बाहर निकाला। इस घटना में उसका शरीर खून से लथपथ हो चुका था। जांच करने पर उन्होंने उसे मृत पाया। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी सलापड़ से पुलिस दल और थाना सुंदरनगर के प्रभारी नानक चंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह को भेजा है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।