Mandi News – सिंचाई टैंक में मिली नाबालिक युवती की, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर की ध्वाल पंचायत के सेऊं गांव निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिक युवती का रहस्यमई परिस्थितियों में घर के निकट सिंचाई के लिए बनाये टैंक में शव बरामद हुआ है। वह शुक्रवार रात से घर से लापता थी। जिसके परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता न चल पाया था। शनिवार दोपहर सिंचाई टैंक के पास जब उसकी चप्पल देखी गई को जांच करने पर शव पानी में पाया गया। ग्रामीणो से जानकारी मिलने के बाद सलापड़ पुलिस चौकी का दल मौका पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय शैलजा पुत्री फिंदर राम निवासी गांव सेऊं जो दसवीं कक्षा में पढ़ती थी शुक्रवार शाम तक घर पर देखी गई। इसके बाद खाना खाने के समय उसे बुलाने गये तो वह घर पर कही नहीं मिली। चिंतित परिजनों ने उसकी आसपास तलाश शुरू की लेकिन कही भी उसका कोई पता न चल पाया। चिंतित परिजन सुबह तक उसकी तलाश करते रहें। 

पानी के टैंक के पास मिली चप्पल :

शनिवार दोपहर उसकी तलाश के दौरान घर के निकट ही स्थित सिंचाई के लिए बने पानी के टैंक के पास उसकी चप्पल पाई गई। जब ग्रामीणों ने टैंक में झांका तो उसे उसमें पाया। उन्होंने तुरंत उसे टैंक से बाहर निकाला तो पाया कि उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद सलापड़ पुलिस चौकी में इस बारे सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया है। शैलजा की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत से गांव में भी शोक की लहर है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम मामले में जांच कर रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!