Search
Close this search box.

MANDI NEWS – अभिलाषी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में साप्ताहिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत, पढ़े पुरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – अभिलाषी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन नेरचौक में बीएड सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए सोमवार से साप्ताहिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत प्रथम दिवस में कार्यक्रम को दो चरणों में विभाजित किया गया. जिसमें पहले चरण में महाविद्यालय का समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ का विद्यार्थियों के समक्ष साक्षात्कार किया गया तथा उसके पश्चात महाविद्यालय में कार्यकारिणी द्वारा स्थापित विभिन्न कमेटी, सेल्स के महत्व एवं योगदान को समझाते हुए महाविद्यालय के विजन तथा मिशन सहित महाविद्यालय के उद्देश्य एवं परिदृश्य के संबंध में महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. सीता द्वारा विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की उप प्रधानाचार्य सपना गोयल की अगुवाई में की गई। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में ओरिएंटेशन कार्यक्रम को सही एवं सुनिश्चित रूप प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों के लिए  इस प्रथम दिवस में “रोल ऑफ कम्युनिकेशन स्किल्स इन टीचिंग प्रोफेशन” पर आधारित एक गेस्ट लेक्चरर का भी आयोजन किया गया। इस गेस्ट लेक्चर में बतौर रिसोर्स पर्सन लैंग्वेज एक्सपर्ट भूपेश कुमार ने अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा की एक अध्यापक का कम्युनिकेशन स्किल्स जिसमें मुख्य तौर पर सुनाना, लिखना, पढ़ना आदि शामिल है तथा इन सभी छोटे-छोटे कम्युनिकेशन स्किल्स को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की स्ट्रेटजी तथा जीवन में विद्यार्थियों को पढ़ने में इन स्किल की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की उप प्रधानाचार्य सपना गोयल द्वारा विद्यार्थियों को ओरिएंटेशन प्रोग्राम को करवाने के उद्देश्य तथा अध्यापक के तौर पर कम्युनिकेशन स्किल्स की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के प्रत्येक सेशन को प्रतिदिन आवश्यक तौर पर पार्टिसिपेट करने का आग्रह किया जिससे कि विद्यार्थी इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विभिन्न रिसोर्स पर्सन्स द्वारा आगामी दिनों में दी जाने वाली जानकारी एवं ज्ञान को सुनाने के लिए अपना योगदान दे सकने का आवाहन भी किया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!