डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – फीट ऑफ फायर की तरफ से आयोजित करवाए जा रहे मिस्टर एंड मिस नॉर्दन और नॉर्दन डांस चैंपियनशिप के ऑडिशन कल यानी मंगलवार 08 अक्तूबर को मंडी में होने जा रहे हैं। यह ऑडिशन सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के सभागार में होंगे। यह जानकारी चैपियनशिप के आयोजक अमित भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि अभी तक इसके ऑडिशन चंडीगढ, शिमला, सोलन, बद्दी, हमीरपुर, कुल्लू और चंबा में हो चुके हैं। कल मंडी में होंगे और उसके बाद सुंदरनगर, सोलन और चंडीगढ़ में फिर से ऑडिशन रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग में 6 से 15 वर्ष की आयु वाले बच्चे जबकि सीनियर वर्ग में 16 से 27 वर्ष की आयु वाले प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। कल ऑडिशन के दौरान हिमाचल के प्रसिद्ध गायक एसी भारद्वाज और अजय चौहान सहित समाजसेवी राजा सिंह मल्होत्रा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
इस चैंपियनशिप का ग्रैंड फिनाले 9 नवंबर को आयोजित किया जाएगा जिसका स्थान अभी तय किया जा रहा है। ग्रैंड फिनाले में मिस यूनिवर्स इंडिया श्वेता शारदा विशेष रूप से अपनी मौजूद रहेंगी। अतिम भाटिया ने बताया कि विजेताओं के अलावा जो भी होनहार और प्रतिभावान प्रतिभागी होंगे उन्हें देश की नामी मॉडलिंग कंपनियों के साथ काम करने का अवसर दिलाया जाएगा। इसके अलावा जो म्यूजिक एल्बम आदि के कार्य चले हुए हैं उनमे भी अधिक से अधिक होनहारों को काम करने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा विजेता और उपविजेता रहने वालों को कैश प्राईज के अलावा ट्रॉफी भी दी जाएंगी।