डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पधर
मंडी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ खेड़ा गया अभियान लगातार जारी है और इसमें लगातार पुलिस को सफलताएं भी मिल रहे हैं ताजा मामले में पधर पुलिस ने 106 ग्राम अफीम के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पधर पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी टिक्कन के हेड कांस्टेबल जय सिंह देर रात अपनी टीम के साथ बरोट-थल्टूखोड चौक पर नाके पर मौजूद थे. रात करीब 11:30 बजे एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपना बैग सड़क किनारे फेंक भागने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उसे मुस्तादी दिखाते हुए पकड़ा तो उसके बैग की तलाशी के 106 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी की पहचान गंगा 40 वर्षीय राम पुत्र चैतरू राम गांव सिंगधार तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जा से 106 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।